गोपाल गणेश आगरकर
एम.जी. रानाडे
आर.जी. भंडारकर
पंडित रमाबाई
महादेव गोविंद रानाडे का जन्म 18 जनवरी 1842 को पुणे में हुआ। वह भारत के प्रसिद्ध राष्ट्रवादी, समाज सुधारक, विद्वान और न्यायविद थे। उन्होंने “महाराष्ट्र का सुकरात” कहा जाता है। रानाड़े ने समाज सुधारक के कार्यों के बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया था। समाज का इनके जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ा। गोविंद रानाडे दक्कन एजुकेशनल सोसायटी के संस्थापकों में से एक थे। इन्होने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना का भी समर्थन किया था। रानाडे स्वदेशी के समर्थन और देश में ही निर्मित वस्तुओं का प्रयोग करने का पक्षधर थे।
Post your Comments