ज्योतिबा फुले
शिवनाथ शास्त्री
गोपाल कृष्ण गोखले
उपरोक्त में से कोई नही
महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले एक भारतीय समजा सुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाज सेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रांतिकारी कार्यकर्ता थे। इन्हें महात्मा फूले एवं “ज्योतिबा फुले” के नाम से फूले ने महाराष्ट्र में सत्यशोधक समाज की स्थापना की। इनका मूल उद्देश्य स्त्रियों की शिक्षा का अधिकार प्रदान करना, बाल विवाह का विरोध करना तथा विधवा विवाह का समर्थन करना था। सत्य शोधक समाज की स्थापना पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए भी किया गया।
Post your Comments