बोल्शेविक लेनिनिस्ट दल
क्रांतिकारी साम्यवादी दल
भारतीय बोल्शेविक दल
अतिवादी लोकतांत्रिक दल
सुभाषचंद्र बोस ने महात्मा गांधी से मतभेद होने के कारण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अलग होकर मार्च, 1933 ई. में फारवर्ड ब्लाककी स्थापना की। 1940 ई. में क्रांतिकारी समाजवादी दल का गठन किया गया । यह दल अंग्रेजों को शक्ति द्वारा भारत से निकालना चाहता था। भारतीय बोलशेविक दल की स्थापना 1939 ई. में एन. दत्त मजूमदार ने की। 1942 ई. में सौम्यैन्द्रनाथ टैगोर ने क्रांतिकारी साम्यावादी दल का गठन किया।
Post your Comments