जलियावाला बाग हत्याकांड हुआ - 

  • 1

    13 अप्रैल, 1919

  • 2

    29 अप्रैल, 1919

  • 3

    5 मई, 1919

  • 4

    1 अप्रैल, 1919

Answer:- 1
Explanation:-

जलियावाला बाग हत्याकांड 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर में हुआ। इस घटना का मुख्य अभियुक्त जनरल ओ. डायर था। इस हत्याकांड में हंसराज नामक एक भारतीय ने जनरल ओ. डायर की सहायता की थी। इस हत्याकांड के विरूध में शंकरण नायर ने वायसराय की कार्यकारिणी परिषद से त्यागपत्र दे दिया तथा रवीन्द्रनाथ टैगोर ने क्षुब्ध होकर 'सर' की उपाधि वापस कर दी। 13 मार्च 1940 ई. को ऊधम सिंह ने लंदन के कैक्सटन हॉल में जनरल ओ. डायर को गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना की जाँच के लिए लॉर्ड हण्टर की अध्यक्षता में हण्टर आयोग का गठन किया गया।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book