इसमें बहिष्कार की योजना थी
एक वर्ष के भीतर स्वराज की प्राप्ति इसका लक्ष्य था
इस आंदोलन की अवधि 1920 से 1922 तक थी
एम.ए.जिन्ना ने इस आंदोलन का समर्थन किया था
सुरेंद्रनाथ बनर्जी, मदन मोहन मालवीय, देश बंधु चितरंजनदास, विपिन चंद्र पाल, मुहम्मद अली जिन्ना, शंकर नायर तथा सर नारायण चंद्रावकर ने प्रारंभ में इस प्रस्ताव का विरोध किया। फिर भी अली बंधुओं तथा मोती लाल नेहरू ने समर्थन से प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया। यही वह क्षण था, जहां से गांधी युग की शुरूआत हुई।
Post your Comments