1922
1921
1920
1924
सितंबर 1920 ई. में असहयोग आंदोलन के कार्यक्रम पर विचार करने के लिए कलकत्ता में कांग्रेस महासमिति का अधिवेशन आयोजित किया गया। दिसंबर 1920 ई. में नागपुर में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन में असहयोग प्रस्ताव से सम्बंधित लाला लाजपत राय एवं चितरंजन दास ने अपना विरोध वापस ले लिया। गाँधीजी ने असहयोग आंदोलन 1 अगस्त 1920 ई. को आरंभ किया। 5 फरवरी 1922 ई. को चौरी चौरा कांड हुआ उसके बाद गाँधीजी ने असहयोग आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया।
Post your Comments