मालाबार तटीय प्रदेश में
कोरोमंडल तटीय प्रदेश में
बुंदेलखंड में
बघेलखंड में
लैटेराइट मिट्टी उष्ण कटिबंधीय प्रदेशों में पायी जाती है। जहाँ ऋतुनिष्ठ वर्षा होती है. इस मिट्टी का रंगा लाल होता है। यह मिट्टी अम्लीय होती है। लैटेराइट मिट्टी कहवा एवं काजू के लिए उपयोगी है। इसका मुख्य विस्तार मुख्यतः दक्षिणी भाग में है। मालाबार क्षेत्रों में अधिकता के साथ-साथ यह मध्य प्रदेस, महाराष्ट्र के कुछ भागों में भी पाया जाता है।
1
1