निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने यह निर्णय दिया कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 सभी पर लागू होती है चाहे वह किसी धर्म का अनुयायी है -

  • 1

    मोहम्मद अहमद खान बनाम शाहबानो बेगम

  • 2

    मोहम्मद उमर खान बनाम गुलशन बेगम

  • 3

    सुबाना उर्फ सैरा बानू बनाम ए.एम. अब्दुल

  • 4

    सिराज मोहम्मद खान बनाम हफीजुन्निशा याशीन खान

Answer:- 1
Explanation:-

मो. अहमद खान बनाम शाहबानो बेगम 1985 सु.को. के वाद में उच्चतम न्यायालय ने अभिनिर्धारित किया कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के प्रावधान सभी धर्मावलंबियों पर एक समान लागू होते हैं। अतः मुस्लिम महिला भी इसके अंतर्गत भरण - पोषण की मांग कर सकती है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book