ऐसी पुस्तक, पत्रिका या समाचार - पत्र का प्रकाशन जो सामान्य जानकारी देते हों,
ऐसी पुस्तक, पत्रिका का प्रकाशन जिसे पढ़ने से किसी अल्पवय में अपराध करने की प्रवृत्ति बढ़े
ऐसी चित्रित कहानियां जिसे पढ़ या देखकर अल्पवय को भ्रष्ट करने में योगदान मिले
ऐसी बिना चित्र की कहानियां जिससे अल्पवय में हिंसा या क्रूरता के कार्य करने की प्रवृत्ति बढ़े
अल्पवय व्यक्ति (अपहानिकर प्रकाशन) अधिनियम की धारा 2 (क) के अनुसार अपहानिकर प्रकाशन से कोई ऐसी पुस्तक, पत्रिका, पुस्तिका, पत्रक, समाचार - पत्र या अन्य वैसा ही प्रकाशन अभिप्रेत है जिसमें चित्रों की सहायता से या चित्रों के बिना अथवा पूर्णरुपेण चित्रों में कही गई कहानियां हैं जिसे पढ़ने या देखने से अल्पवय में अपराध करने की प्रवृत्ति, भ्रष्ट या हिंसा या क्रूरता के कार्य करने की प्रवृत्ति बढ़े।
Post your Comments