तमिलनाडु
केरल में
आन्ध्र प्रदेश
कर्नाटक में
कुंड़नकुलम नाभिकीय विद्युत परियोजना भारत के तमिलनाडु प्रदेश के कुंड़नकुलम में स्थित है। इसका निर्माण सन् २००२ में आरम्भ हुआ और १३ जुलाई २०१३ को यह क्रान्तिक हुआ। इस परियोजना में 1000 मेगावाट विद्युत क्षमता वाले दो यूनिट हैं। पहले यूनिट ने २२ अक्टूबर २०१३ से विद्युत ग्रिड को विद्युत आपूर्ति करना आरम्भ किया। इस संयंत्र की दो इकाइयों की मूल लागत १३१७१ करोड़ थी जो बढ़कर १७२७० हो गयी।
Post your Comments