स्वीडन
सऊदी अरब
ईरान
ईराक
स्वीडन का इरादा है, कि वह साल 2020 में तेल पर अपनी निर्भरता को खत्म कर देगा। साल 1970 में स्वीडन में ऊर्जा के स्त्रोत के रुप में लगभग 77 प्रतिशत तेल का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन आंकड़ों के अनुसार साल 2003 में ये आंकड़ा 32 प्रतिशत तक आ गया था, क्योंकि स्वीडन तेजी से नवीकरणीय ऊर्जा यानी के सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा जैसे स्त्रोतों की ओर अग्रसर है। जिसके चलते साल 2020 तक वह तेल से अपनी निर्भरता बिल्कुल खत्म कर देगा। स्वीडन वर्तमान में यूरोप महाद्वीप का एकमात्र ऐसा देश है, जहां पर ट्रांसपोर्ट में सबसे ज्यादा नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाता है। हाल ही में किस देश के 16 वें नरेंश कार्ल गुस्ताफ और रानी सिल्विया भारत दौरे पर आए थे - स्वीडन। राजधानी - स्टॉकहोम, मुद्रा - क्रोना, प्रधानमंत्री - स्टीफ लॉवेन।
Post your Comments