रुस
यूएसए
फ्रांस
भारत
रूस के हाइपर सोनिक न्यूक्लियर मिसाइल सिस्टम का नाम अवनगार्ड है। इसकी स्पीड मैक 20 से 27 है। एक सेकेंड में 9 किलोमीटर। लगभग 32,202.36 Kilometers per Hour. यह छह हजार किलोमीटर तक मार कर सकता है। 27 दिसंबर को मिसाइल को सेना में शामिल किया गया। इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) अवनगार्ड एक बार में दो मेगाटन (करीब 2 अरब किलो) के न्यूक्लियर हथियार साथ ले जाने में सक्षम है। मतलब मैक 5 की स्पीड से ज्यादा तेज। दो हजार सेंल्सियस तक का तापमान सह सकता है।
Post your Comments