रोमा
1917
द लास्ट कलर
ग्रीन बुक
फिल्म 1917 के निर्देशक सेम मेंडिस हैं और इन्ही को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड भी दिया गया है। जबकि बेस्ट एक्टर का अवार्ड जोकिन फिनिक्स को फिल्म जोकर के लिए दिया गया है और बेस्ट एक्ट्रेस (अभिनेत्री) का अवार्ड रीनी जेलवेगर को दिया गया है। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड साल का पहला फिल्म अवार्ड कार्यक्रम है। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड का ये 77 वां सीजन था, जो 5 जनवरी 2020 को अमेरिका के लॉस एंजिलिस में स्थित बेवरली हिल्स में सम्पन्न हुआ है। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म कौन सी थी - दो आंखें हाथ बारह (1969)। इस फिल्म के निर्देशक वी शंताराम थे।
Post your Comments