जम्मू-कश्मीर
हरियाणा
चंडीगढ़
लद्दाख
NHIDCL (National Highways and Infrastructure Development Corporation) ने जम्मू-कश्मीर में 6.5 किलोमीटर लम्बी जेड - मोड़ टनल परियोजना APCO अमरनाथजी टनलवे प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी, इस परियोजना की कुल लागत 2,379 करोड़ रूपये आएगी। इस परियोजना को 3.5 वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। जेड - मोड़ टनल परियोजना के द्वारा जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग (प्रसिध्द पर्यटन स्थल) को हर मौसम में कनेक्टिविटी बनी रहेगी। शीतकाल में बर्फबारी के कारण इस क्षेत्र का संपर्क बाहरी दुनिया से कट जाता है।
Post your Comments