हाल ही में हुई डॉल्फिन जनगणना के अनुसार किस राज्य की चिल्का झील में इरावदी डॉल्फिन की संख्या 146 बताई गई है -

  • 1

    तमिलनाडु

  • 2

    ओडिशा

  • 3

    गुजरात

  • 4

    पंजाब

Answer:- 2
Explanation:-

इरावदी डॉल्फिन का वैज्ञानिक नाम ऑरकाले ब्रेविरियोस्ट्रिस है। इसे अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघकी लाल सूची में संकटग्रस्त (Endangered) श्रेणी में रखा गया है। इस प्रजाति का नाम म्याँमार की इरावदी नदी के नाम पर रखा गया है। इरावदी नदी में ये बड़ी संख्या में पाई जाती हैं। इरावदी नदी इनका प्राकृतिक वासस्थल है। डॉल्फिन की गणना में हाइड्रोफोन निगरानी तकनीक (Hydrophone Monitoring Technique) का प्रयोग किया गया। हाइड्रोफोन एक माइक्रोफोन है जिसे पानी के नीचे की आवाज़ को रिकॉर्ड करने या सुनने के लिये इस्तेमाल किया जाता है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book