25 जनवरी
24 जनवरी
27 जनवरी
28 जनवरी
25 जनवरी, 2020 को 10वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस देश भर में मनाया गया। थीमः ‘मजबूत लोकतंत्र के लिये चुनावी साक्षरता’ (Electoral Literacy for Stronger Democracy) है। निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समारोह में भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग ने बैलट-2 में विश्वास (Belief in the Ballot-2) नामक पत्रिका लांच की। इस पत्रिका में भारतीय चुनावों के बारे में देश भर की 101 मानव कथाएँ संकलित हैं। इसकी पहली प्रति चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रपति को भेंट की गई। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा ‘द सेंटेनरियन वोटरः सेंटिनल्स ऑफ डेमोक्रेसी’ नामक एक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया जिसमें देश भर के उन दिग्गज मतदाताओं की 51 कहानियाँ हैं जिन्होंने दुर्गम इलाकों, खराब स्वास्थ्य और अन्य चुनौतियों के बावजूद मतदान किया।
Post your Comments