नेपाल
बांग्लादेश
जापान
इराक
सागरमाथा संवाद का आयोजन 2 से 4 अप्रैल, 2020 के बीच किया जाएगा। नेपाल के विदेश मंत्रालय के अनुसार, सागरमाथा संवाद फोरम में वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसका विषय ‘जलवायु परिवर्तन, पर्वत एवं मानवता का भविष्य’ होगा। इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान समेत दक्षेस देशों के सभी नेताओं को आमंत्रित किया गया है। दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत सागरमाथा (माउंट एवरेस्ट) के नाम पर इस कार्यक्रम का नाम ‘सागरमाथा संवाद’ रखा गया है जो दोस्ती का प्रतीक है। सार्क (South Asian Association for Regional Cooperation - SAARC) दक्षिण एशिया के आठ देशों का आर्थिक और राजनीतिक संगठन है। इस समूह में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं। 2007 से पहले सार्क के सात सदस्य थे, अप्रैल 2007 में सार्क के 14 वें शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान इसका आठवां सदस्य बन गया था। सार्क की स्थापना 8 दिसम्बर, 1985 को हुई थी और इसका मुख्यालय काठमांडू (नेपाल) में है। प्रत्येक वर्ष 8 दिसंबर को सार्क दिवस मनाया जाता है।
Post your Comments