सूक्ष्मजीवों का एक प्राचीन समूह
मेढक की एक प्रजाति
फूलों की प्रजाति
सांप की प्रजाति
पुणे में नेशनल सेंटर फॉर माइक्रोबियल रिसोर्स के वैज्ञानिकों ने एक नए आर्किया का पता राजस्थान की सांभर झील में लगाया है। आर्किया, सूक्ष्मजीवों का एक प्राचीन समूह है जो गर्म झरनों, ठंडे रेगिस्तानों और अति लवणीय झीलों जैसे आवासों में पनपता है। इस नए आर्किया को नट्रीअल्बा स्वरूपिए (Natrialba Swarupiae) नाम जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव डॉ रेनू स्वरूप की देश में माइक्रोबियल विविधता अध्ययनों में उनकी पहल के लिये दिया गया है।
Post your Comments