हैदराबाद
कोलकाता
गोवा
मुंबई
भारत की पहली जलमग्न (Underwater) मेट्रो का निर्माण हूगली नदी में किया जा रहा है। यह परियोजना मार्च 2020 तक पूरी हो जायेगी। हूगली मेट्रो देश की सबसे पुरानी मेट्रो में से एक है, इसकी शुरूआत 1984 में हुई थी। हूगली नदी को नाव की सहायता से पार करने में 20 मिनट का समय लगता है जबकि जलमग्न मेट्रो की सहायता से इसे केवल एक मिनट में पार किया जा सकता है। इस परियोजना को जापान की एक कंपनी जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी की सहायता से पूरा किया जा रहा है।
Post your Comments