जयपुर
विशाखापट्टनम
भुवनेश्वर
बेंगलुरू
भारतीय रेलवे ने ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन में भुवनेश्वर के मानचेस्वर कैरिज रिपेयर वर्कशॉप में कचरे से ऊर्जा उत्पादन करने वाले देश के पहले सरकारी संयंत्र की स्थापना की है। इसे 1.79 करोड़ रूपये की लागत से तैयार किया गया है और इसमें प्लास्टिक और ई-कचरे सहित 500 किलोग्राम कचरा प्रतिदिन निपटान की क्षमता है। कचरे से ऊर्जा उत्पादन का यह संयत्र पेटेंटकृत प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करता जिसे पॉलीक्रैक कहा जाता है।
Post your Comments