मणिपुर
असम
मेघालय
अरूणाचल प्रदेश
संगई महोत्सव मणिपुर राज्य में आयोजित किया जाने वाला एक वार्षिक पर्यटन महोत्सव है। यह महोत्सव गंभीर रूप से लुप्त प्राय “ब्रो-एटींलेड हिरण” को सरंक्षण प्रदान करने के लिये आयोजित किया जाता है। यह महोत्सव वर्ष 2010 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और समृध्द परंपरा को प्रदर्शित करने के लिये आयोजित किया गया। हमें ध्यान देना चाहिए कि संगई मणिपुर राज्य का राज्य पशु है और मुख्यतः केबुल लैमजाओ नेशनल पार्क (केएलएनपी) में पाया जाता है।
Post your Comments