बालिका शिक्षा
औद्योगिक विकास
बाल संरक्षण
प्लास्टिक अपशिष्ट
वर्ष 1989 में बेसल, स्विटजरलैंड में प्लेनिपोटेंटियरीज (COP) के सम्मेलन ने खतरनाक कचरे के ट्रांसबाउंड्री के नियंत्रण और उनके निपटान पर बेसल कन्वेंशन को अपनाया गया। जिसका मुख्य कारण विषाक्त कचरे को विदेशों से विकासशील देशों में पाया किया जाना था। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के संरक्षण में 12 दिनों की बातचीत के बाद लगभग 180 सरकारों ने संयुक्त राष्ट्र के समझौते पर अपनी राष्ट्रीय सीमाओं के बीच प्लास्टिक कचरे के संचलन और निर्यात को विनियमित करने के लिए सहमति व्यक्त की।
Post your Comments