160 किलोग्राम
1600 किलोग्राम
2000 किलोग्राम
3000 किलोग्राम
उत्तर प्रदेश में ऐसे दो क्षेत्र हैं जहां विशेषज्ञ भारी सोने का भंडार मौजूद होने की उम्मीद कर रहे हैं। पहला स्थान सोनपहाड़ी और दूसरा हरदी क्षेत्र है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के आकलन के अनुसार, सोनपहाड़ी में लगभग 2700 टन और हरदी क्षेत्र में 650 टन सोना हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह भारत के सोने के भंडार का लगभग पांच गुना हो सकता है। विश्व स्वर्ण परिषद की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वर्तमान में 618.2 टन सोने का भंडार है। कुल विदेशी भंडार में सोने की हिस्सेदारी 6.6 प्रतिशत(दुनिया में 9 वें स्थान पर) है। जीएसआई के निदेशक डॉ.जी.एस. तिवारी ने कहा कि सोनभद्र की खदान में 3000 टन सोना होने की बात जीएसआई नहीं मानता। सोनभद्र में 52806 टन स्वर्ण अयस्क होने की बात कही गई है न कि शुद्ध सोना। सोनभद्र में मिले स्वर्ण अयस्क से प्रति टन सिर्फ 3.03 ग्राम ही सोना निकलेगा। पूरे खदान से 160 किलो सोना ही निकलेगा।
thanks