GSI (Geological Survey of India) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पहाड़ियों व खदान में कितना सोना है -

  • 1

    160 किलोग्राम

  • 2

    1600 किलोग्राम

  • 3

    2000 किलोग्राम

  • 4

    3000 किलोग्राम

Answer:- 1
Explanation:-

उत्तर प्रदेश में ऐसे दो क्षेत्र हैं जहां विशेषज्ञ भारी सोने का भंडार मौजूद होने की उम्मीद कर रहे हैं। पहला स्थान सोनपहाड़ी और दूसरा हरदी क्षेत्र है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के आकलन के अनुसार,  सोनपहाड़ी में लगभग 2700 टन और हरदी क्षेत्र में 650 टन सोना हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह भारत के सोने के भंडार का लगभग पांच गुना हो सकता है। विश्व स्वर्ण परिषद की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वर्तमान में 618.2 टन सोने का भंडार है। कुल विदेशी भंडार में सोने की हिस्सेदारी 6.6 प्रतिशत(दुनिया में 9 वें स्थान पर) है। जीएसआई के निदेशक डॉ.जी.एस. तिवारी ने कहा कि सोनभद्र की खदान में 3000 टन सोना होने की बात जीएसआई नहीं मानता। सोनभद्र में 52806 टन स्वर्ण अयस्क होने की बात कही गई है न कि शुद्ध सोना। सोनभद्र में मिले स्वर्ण अयस्क से प्रति टन सिर्फ 3.03 ग्राम ही सोना निकलेगा। पूरे खदान से 160 किलो सोना ही निकलेगा।

Post your Comments

thanks

  • 03 Sep 2020 03:13 PM

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book