निम्नलिखित कथनों की पुष्टि करें - A. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्व के प्रदूषित शहरों की सूची में भारत पांचवे स्थान पर है। B. इस रिपोर्ट में विश्व के 30 प्रदूषित शहरों में 21 भारतीय शहर हैं।

  • 1

    A सही है।

  • 2

    B सही है।

  • 3

    A और B दोनों सही है।

  • 4

    इनमें से कोई नही।

Answer:- 3
Explanation:-

विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट-2019 का यह डेटा आइक्यू एयर विजुअल के शोधकर्ताओं ने तैयार किया है। सबसे ज्यादा प्रदूषित देश एवं PM की स्थिति - बांग्लादेश  (83.3-PM 2.5 μg/m³) >पाकिस्तान (65.8 -PM 2.5 μg/m³) >मंगोलिया (62-PM 2.5 μg/m³)>अफगानिस्तान(58.8-PM 2.5 μg/m³)> भारत (58.08-PM 2.5 μg/m³)। सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले विश्व के 30 शहरों में 21 भारत के हैं । शीर्ष पांच प्रदूषित शहर - गाजियाबाद, भारत (110.2)>होतन, चीन>(110.1)>गुजरनवाला, पाकिस्तान>(105.3)>फैसलाबाद, पाकिस्तान (104.6) >दिल्ली, भारत (98.6)। कुछ महत्वपूर्ण तथ्य - 1. विश्व स्वास्थ्य संगठन की साल 2018 की एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्वभर में प्रत्येक साल 15 साल से कम उम्र के लगभग 6 लाख बच्चों की मौत केवल प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के कारण होती है। 2.विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने समयपूर्व हुई 70 लाख लोगों की मौत में से अधिकतर की वजह वायु प्रदूषण बताया है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book