अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य में भारत विश्व का ............ सबसे बड़ा इस्पात उपभोक्ता देश है -

  • 1

    दूसरा

  • 2

    तीसरा

  • 3

    पहला

  • 4

    चौथा

Answer:- 2
Explanation:-

वर्तमान समय में चीन और अमेरिका के उपरांत भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा इस्पात उपभोक्ता देश है। भारत द्वारा वर्ष 2018 में कुल 14MTPA इस्पात उत्पादन किया गया है, जिसका मुख्य कारण वर्ष 1991 के पश्चात भारत सरकार द्वारा आर्थिक सुधारों में औद्योगिक विकास (विशेष रूप से इस्पात उद्योग) को नए आयाम प्रदान किए गए। वर्ष 2024-25 तक कुल इस्पात की खपत लगभग 160 MTPA होने की उम्मीद है। वैश्विक स्तर पर वर्ष 2018 में कुल कच्चे इस्पात का उत्पादन 1789 MTPA पहुँच गया था, जिसमें वर्ष 2017 के मुकाबले 4.94 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी। वर्ष 2018 में चीन दुनिया का सबसे बड़ा कच्चा इस्पात उत्पादक (923 MTPA) था।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book