मुहम्मद शाह (1719-48 ई.)
आलमगीर (1754-59 ई.)
अहमद शाह (1748-54 ई.)
शाहआलम-II (1759-1806 ई.)
मुहम्मद शाह (1719-48 ई.) को उसके शासन के प्रति उदासीनता तथा मदिरा और सुन्दर युवतियों के प्रति अत्यधिक रूझान के कारण रंगीला बादशाह कहा जाता था। मुहम्मद शाह अपनी प्रेमिका एवं पत्नी रहमत-उन-निसा, कोकी जिऊ तथा हाफिज खिदमतगार खाँ नामक एक हिजड़े और दरबार के कुछ प्रमुख अमीरों के षडयंत्र में फंस गया। दरबार में इन सबका प्रभुत्व स्थापित हो गया था। मुहम्मद शाह एक अयोग्य शासक था। फारस के शासक नादिरशाह ने 1739 ई. में मुहम्मद शाह के समय में ही दिल्ली पर आक्रमण किया।
Post your Comments