लाल कुर्ती (रेड शर्ट)
क्विट इंडिया
खिलाफत
उपर्युक्त में से कोई नही
सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान तत्कालीन पश्चिमोत्तर भारत में पश्तूनों (अफगानों) द्वारा अंग्रेजी साम्राज्य के विरोध में चलाए गे खुदाई खिदमततार (खुदा के बन्दे) आंदोलन को ही लाल कुर्ती या सुर्ख पोश आंदोलन की संज्ञा प्रदान की गई थी क्योंकि इस संगठन के स्वयंसेवक लाल रंग की कूर्ती पहनते थे। इस संगठन के नेता खान अब्दुल गफ्फार खां को सीमांत गाँधी भी कहा जाता है।
Post your Comments