लार्ड डलहौजी
लार्ड वेलेजली
लार्ड डफरिन
लार्ड रिटन
व्यपगत का सिध्दांत या राज्य की हड़प नीति को लार्ड डलहौजी ने लागू किया था। इस नीति के अनुसार, अंग्रेजों की अनुमति के बिना कोई भी भारतीय रजवाड़ा अपना उत्तराधिकारी गोद नहीं ले सकता था। सहमति प्राप्त न होने की स्थिति में उसे ब्रिटिश राज्य में विलय कर लिया जाएगा। व्यपगत सिध्दांत के द्वारा विलय किये गये राज्य थे- सतारा (1848 ई.), जैतपुर (1849 ई.), झांसी (1853 ई.) और नागपुर (1854 ई.)
Post your Comments