आर्य समाज
प्रार्थना समाज
रामकृष्ण मिशन
सत्यशोधक समाज
वर्ष 1873 में ज्योतिबा फुले ने पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए सत्य शोधक समाज की स्थापना की। इस आन्दोलन का उद्देश्य दलितों एवं निम्न जाति के लोगों का कल्याण करना व उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना था। इन्होंने स्त्रियों की स्थिति सुधारने और उनकी शिक्षा के लिए 1848 ई. एक स्कूल खोला। वे बाल-विवाह विरोधी और विधवा-पुनर्विवाह के समर्थक थे।
Post your Comments