रामकृष्ण रामायणी
विनय मोहन क्वात्रा
राजीव कुमार नपल
सुधाकर चतुर्वेदी
सुधाकर चतुर्वेदी का जन्म 20 अप्रैल 1897 को तुमकुर के पास कात्संड्रा में सुधाकर कृष्ण राव के रूप में हुआ था। सुधाकर चतुर्वेदी 1919 में अमृतसर में हुए जलियांवाला बाग गोलीकांड के चश्मदीद थे। चारों वेदों का ज्ञाता होने के कारण राव को पंडित सुधाकर चतुर्वेदी की उपाधि दी गई थी। उन्होंने कन्नड़, अंग्रेजी और संस्कृत में लगभग 50 पुस्तकें लिखी हैं, जिसमें कन्नड़ में किए वेदों के 20 अनुवाद खंड शामिल हैं। वे स्वामी श्रद्धानंद के शिष्य थे, जो आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद के शिष्य थे। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राव महात्मा गांधी से जुड़े थे और कई बार जेल गए थे।
Post your Comments