राजगुरू तथा सुखदेव
खुदीराम बोस तथा सूर्यसेन
मदनलाल ढींगरा तथा ऊधम सिंह
करतार सिंह सरभा तथा अशफाक उल्ला खाँ
सर कर्जन वाइली भारत सचिव के मुख्य परामर्शदाता थे। गणेश सावरकर के देश निर्वासन में भी उनका हाथ था, इसलिए वीर सावरकर की प्रेरणा से एक सभा में सर कर्जन वाइली को पहली जुलाई, 1909 में मदनलाल ढींगरा ने गोली से उड़ा दिया। 16 अगस्त, 1909 को मदनलाल ढींगरा को मृत्युदंड मिला। लन्दन में सुनाम (पटियाला) के सरदार ऊधम सिंह ने जलियावाला बाग हत्याकाण्ड (13 अप्रैल, 1919) के मुख्य आरोपी माइकल ओ डायर को 13 मार्च, 1940 को गोलियों से भून डाला। सरदार ऊधम सिंह को फाँसी की सजा दी गयी।
Post your Comments