जहाँदार शाह
शाहजहाँ द्वितीय
मुहम्मद शाह
आलमगीर द्वितीय
जहाँनशाह का पुत्र रोशन अख्तर 17 वर्ष की उम्र में 27 दिसम्बर, 1719 ई. को रफीउद्दौला के मृत्यु के बाद मुहम्मद शाह के नाम से सिंहासनारूढ़ हुआ। इसके काल में फारस के शासक नादिशाह ने 1739 ई. ने दिल्ली पर आक्रमण किया था। इसी समय अवध और हैदराबाद राज्य की स्थापना हुई। अत्यधिक विलासितापूर्ण जीवन व्यतीत करने के कारण इसे ‘रंगीला’ की उपाधि मिली थी।
nice questions..sir ji