भारत में मुस्लिम सत्ता की पुनः स्थापना
भारत में हिन्दू मुस्लिम एकता की पुनः स्थापना
भारत में मुस्लिम शिक्षा को प्रोत्साहित करना
भारत में ब्रिटिश शासन की समाप्ति
वहाबी आंदोलन के प्रवर्तक सैय्यद अहमद बरेलवी थे, वे अरब के अब्दुल वहाब एवं दिल्ली के संत शाहवली उल्लाह से प्रभावित थे इसलिये इसे वहाबी आंदोलन एवं वलीउल्लाह आंदोलन कहा गया। इसका प्रारम्भ धार्मिक आंदोलन के रूप में हुआ। कालांतर में इसका उद्देश्य भारत में मुस्लिम सत्ता की पुनः स्थापना हो गयी।
Post your Comments