पदार्थ का पूर्ण विघटन 20 दिनों में हो जाएगा।
पदार्थ का पूर्ण विघटन 40 दिनों में हो जाएगा।
पदार्थ के 3/4 भाग का विघटन 20 दिनों में हो जाएगा।
पदार्थ के 1/4 भाग का विघटन 5 दिनों में हो जाएगा।
अर्ध्द आयु वह निश्चित समय है, जिसमें कोई रेडियो सक्रिय तत्व क्षरित हो कर अपनी मात्रा का आधा रह जाता है। इसलिए 10 दिन की अर्ध्दआयु वाला रेडियो सक्रिय तत्व 10 दिनों बाद अपनी मात्रा का आधा तथा 20 दिनों पर 1/4 रह जाएगा। इस प्रकार, 20 दिनों में इसकी 3/4 मात्रा का विघटन हो जाएगा।
Post your Comments