हीलियम
आर्गन
रेडॉन
निऑन
आवर्त सारणी के शून्य में 6 तत्व हैं- हीलियम, निऑन, आर्गन, क्रिस्टान, जीनॉन तथा रेडॉन। ये सभी तत्व साधारण ताप पर गैसें हैं तथा रासायनिक दृष्टि से अक्रियाशील है। इसी कारण इन्हें अक्रिय गैसें कहते हैं। वायु में आर्ग (0.93%), निऑन (0.0015%) तथा हीलियम, क्रिप्टान, जेनान, ओजोन आदि पायी जाती है। रेडॉन प्रकृति में नहीं पायी जाती है। यह उच्च रेडियोएक्टिव है जिसका शीघ्रता से क्षय हो जाता है। इसका प्रयोग कैंसर चिकित्सा में होता है।
Post your Comments