ली वेनलियानग
वेई गुइजियान
हुन विलोई
इनमें से कोई नहीं
इंडियन एक्सप्रेस और द हिन्दू न्यूजपेपर ने अमेरिका के वाल स्ट्रीट जर्नल और ब्रिटेन के द मिरर के हवाले से न्यूज पब्लिश की है। दुनिया में कोरोना वायरस के पहले मरीज के तौर पर चीन की 57 साल की एक महिला नाम वेई गुइजियान है। (वुहान में झींगा बेचती थी) की पहचान हुई है। इसे पेशेंट जीरो बताया जा रहा है। पेशेंट जीरो उस मरीज को कहते हैं, जिसमें सबसे पहले किसी बीमारी के लक्षण देखे जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये महिला उस समय संक्रमित हुई, जब वह वुहान के सी-फूड मार्केट में 10 दिसंबर को झींगे बेच रही थीं। 31 दिसंबर को इस महिला को कोरोना वायरस से पीड़ित बताया गया। करीब एक महीने के इलाज के बाद महिला जनवरी में ही कोरोना वायरस से मुक्त हो चुकी थी।
Post your Comments