बैंको के विलय के संदर्भ में निम्न कथनों की पुष्टि कीजिये -  A. हाल ही में RBI 10 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का विलय कर उन्हें 3 बैंक में तब्दील कर दिया। B. इन बैंकों का विलय 1 अप्रैल से प्रभावी होगा। C.विलय के पश्चात PNB दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा।

  • 1

    A और B सही है।

  • 2

    A और C सही है।

  • 3

    B और C सही है।

  • 4

    तीनो सही है।

Answer:- 3
Explanation:-

1 अप्रैल 2020 को इन 10 बैंकों के विलय से चार बड़े बैंक बनेंगे जो देश के वित्तीय क्षेत्र का सबसे बड़ा विलय। बैंकों का विलय  विलय-1- पंजाब नैशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स तथा यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया – (दूसरा सबसे बड़ा बैंक, कारोबार-17.95 लाख करोड़ रुपये) विलय-2- केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक - (चौथा सबसे बड़ा बैंक, कारोबार-15.20 लाख करोड़ रुपये) विलय-3- यूनियन बैंक, आंध्रा बैंक तथा कॉरपोरेशन बैंक - (पांचवां सबसे बड़ा बैंक, कारोबार-14.6 लाख करोड़ रुपये) विलय-4- इंडियन बैंक, इलाहाबाद बैंक - (सातवां सबसे बड़ा बैंक, कारोबार-8.08 लाख करोड़ रुपये) मार्च 2017 तक देश में सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक की संख्‍या 27 थी, अब 10 बैंकों के विलय के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंक बचे हैं। इससे पहले वर्ष 2017 में मोदी सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में भी बैंकों का विलय किया था।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में उसके 5 सहयोगी बैंकों- स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला और भारतीय महिला बैंक का विलय किया गया। इसके बाद 2019 में बैंक ऑफ बड़ौदा में इनका विलय विजया बैंक और देना बैंक का विलय एक और बैंक आईडीबीआई बैंक का मेजॉरिटी शेयर एलआईसी ने खरीद लिया, इससे यह निजी बैंक बन गया।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book