बिहार
मणिपुर
असम
उत्तर प्रदेश
31 मार्च को नीति आयोग द्वारा मेथेनॉल आधारित “ग्रीन एंड क्लीन ईंधन पायलट परियोजना” असम में प्रारम्भ किया गया। यह परियोजना खाना पकाने के ईंधन के रूप में मेथेनॉल के उपयोग को बढ़ावा देती है। इस परियोजना के माध्यम से केंद्र सरकार और नीति आयोग 20% कच्चे तेल के आयात की निर्भरता को समाप्त करना चाहती है। इस अवधारणा को विभिन्न देशों जैसे जापान, चीन, इटली, स्वीडन, अमेरिका, इजराइल, ऑस्ट्रेलिया इत्यादि द्वारा भी अपनाया गया है।
Post your Comments