एक करोड़ से पांच करोड़ नौकरियां
50 लाख से ढ़ाई करोड़ नौकरियां
5 करोड़ से 10 करोड़ नौकरियां
100 करोड़ नौकरियां
कोविड-19 की वजह से दुनियाभर में नौकरियां खत्म होंगी। 50 लाख से ढ़ाई करोड़ जॉब लॉस होगा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने 31 मार्च को यह रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट का नाम – SHARED RESPONSIBILITY, GLOBAL SOLIDARITY: Responding to the socio-economic impacts of COVID-19. मतलब कि कोविड-19 की वजह से जो सामाजिक और आर्थिक इंपैक्ट आने वाला है, उसके बारे में बताया गया है। रिपोर्ट में जो बातें हैं, वो भयावह हैं। इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन’ का अनुमान है कि दुनिया में 5 मिलियन (50 लाख) से 25 मिलियन (ढ़ाई करोड़) जॉब लॉस होगा। स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (छोटे और लघु उद्योग), सेल्फ एंप्लायड और डेली वेज पर काम करने वालों के लिए अर्निंग बहुत कठिन हो जाएगी।
Post your Comments