फ्रांस
तुर्कमेनिस्तान
रूस
उत्तर कोरिया
उल्लंघन करने पर जेल हो सकती है। मीडिया भी कोरोना शब्द का प्रयोग नहीं कर सकता। राष्ट्रपति गुरबांगुली बेयरडेमुकामेडॉव ने यह बैन लगाया है, वो 2006 से सत्ता में हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर क्यों कोरोना शब्द पर बैन लगाया गया है ? कोरोना शब्द पर बैन को प्रेस फ्रीडम ऑर्गनाइजेशन और रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर (आरएसएफ) ने गलत बताया। तुर्कमेनिस्तान प्रेस फ्रीडम के मामले में 180 देशों की सूची में आखिरी स्थान पर है। तुर्कमेनिस्तान ईरान के दक्षिण में है। इन देशों में 2 अप्रैल तक कोरोनावायरस का मामला नहीं पाया गया है। बोत्सवाना, तुर्कमेनिस्तान, ताजिकिस्तान, यमन, कोमोरोस, मलावी, साओ तोमे एंड प्रिंसिपी, दक्षिण सुडान (करीब दस देश), इसके अलावा कुछ छोटे आइलैंड भी हैं, जहां कोरोनावायरस अब तक नहीं पहुंचा है। इनमें सोलोमन आइसलैंड, वानूआतू हैं।
Post your Comments