दिल्ली
महाराष्ट
उत्तर प्रदेश
तमिलनाडू
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 ऐसे जिलों के हॉटस्पॉस्ट को 14 अप्रैल तक पूरी तरह से सील करने का आदेश दिया। ये जिले – आगरा, शामली, मेरठ, बरेली, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ, बस्ती, गाजियाबाद, सहारनपुर, महाराजगंज, सीतापुर, बुलंदशहर, फिरोजाबाद और नोएडा के हॉटस्पॉट्स। सील किए गए इलाकों में किसी को भी जाने की इजाजत नहीं होगी। दुकानें भी नहीं खुलेंगी। यहां पर जरूरी सामानों की होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है। इन जिलों में वे सभी हैं, जहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 से अधिक है। इन इलाकों का कोई भी व्यक्ति ना ही यहां से बाहर जा पाएगा, और ना ही बाहर का कोई व्यक्ति इन इलाकों में एंट्री पा सकेगा, यानी पूरी तरह से आवाजाही रोकी जाएगी। इस दौरान फायर सर्विस की गाड़ियां इलाके को सेनेटाइज करेंगी। इन जिलों में जारी किए गए पासों की समीक्षा की जाएगी और अनावश्यक पासों को निरस्त किया जाएगा।
Post your Comments