चीन
नेपाल
अमेरिका
भारत
रिपोर्ट का नाम – ‘ILO Monitor 2nd edition: COVID-19 and the world of work : Updated estimates and analysis’. ILO ने यह रिपोर्ट 7 अप्रैल 2020 को जारी की। इसमें कोरोना वायरस संकट को दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे भयानक संकट बताया है। रिपोर्ट के अनुसार भारत की कुल वर्कफोर्स का 90 फीसदी असंगठित क्षेत्र से जुड़ा है। कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन से इनफॉर्मल सेक्टर के 40 करोड़ लोगों का गरीबी में फंसने का जोखिम है। आईएलओ ने कहा कि भारत हालात से निपटने के लिए कम संसाधन वाले देशों में से है। इस रिपोर्ट के अनुसार इस साल दुनिया भर में 19.5 करोड़ लोगों की पूर्णकालिक नौकरी छूट सकती है।
Post your Comments