16 अप्रैल
18 अप्रैल
17 अप्रैल
19 अप्रैल
प्रतिवर्ष 17 अप्रैल को वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हीमोफीलिया द्वारा विश्व हीमोफीलिया दिवस का आयोजन किया जाता है। हीमोफीलिया से ग्रसित रोगी रक्त के थक्का नहीं लगने की बाधा को झेलता है। विश्व हीमोफीलिया महासंघ के संस्थापक और हिमोफीलिया पीड़ित बिजनेसमैन फ्रैंक श्नेबेल के जन्मदिवस 17 अप्रैल पर विश्व हीमोफीलिया दिवस आयोजित किया जाता है। क्या है हीमोफीलिया ? यह एक प्रकार की आनुवंशिक बीमारी है, जो बच्चों में उनके माता-पिता से पहुंचती है। इसको दो वर्गों हीमोफीलिया ए तथा हीमोफीलिया बी में बांटा गया है। हीमोफीलिया ए में फैक्टर-8 की मात्रा बहुत कम या शून्य हो जाती है। हीमोफीलिया बी में फैक्टर-9 की मात्रा शून्य या बहुत कम होने पर होता है। हीमोफीलिया ए से पीड़ित लगभग 80 प्रतिशत मरीज होते हैं। जबकि, इससे कम मामले हीमोफीलिया बी के सामने आते हैं, इससे खून का थक्का नहीं बनता है। शरीर के अंदर के अंग जैसे लिवर, किडनी, मांसपेशियों से भी खून बहने लगता है। इसमें क्रोमोजोम की कार्य प्रणाली बिगड़ने से रक्तस्राव बहुत तेज होता है। 1 अप्रैल - उड़ीसा दिवस (Orissa Day) 2 अप्रैल - विश्व आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस (World Autism Awareness Day) 4 अप्रैल - खान जागरूकता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for Mine Awareness) 5 अप्रैल - राष्ट्रीय समुद्री दिवस (National Maritime Day) 7 अप्रैल - विश्व स्वस्थ्य दिवस (World Health Day) 10 अप्रैल - विश्व होम्योपैथी दिवस (Wolrd Homeopathy Day) 11 अप्रैल - राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (National Safe Motherhood Day) 13 अप्रैल - जलियांवाला बाग नरसंहार दिवस (Jallianwallah Bagh Massacre Day) 14 अप्रैल - बी. आर. अम्बेडकर स्मरण दिवस (B.R. Ambedkar Remembrance Day) 17 अप्रैल - विश्व हीमोफीलिया दिवस (World Haemophilia Day) 17 अप्रैल - सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्मृति दिवस (Sarvapalli Radhakrishnan Memorial Day) और तात्या टोपे स्मृति दिवस (Tatya Tope Memorial Day) 18 अप्रैल - विश्व धरोहर दिवस (World Heritage Day)
Post your Comments