विश्व यकृत दिवस प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है -

  • 1

    20 अप्रैल

  • 2

    19 अप्रैल

  • 3

    21 अप्रैल

  • 4

    22 अप्रैल

Answer:- 2
Explanation:-

विश्व यकृत दिवस प्रतिवर्ष 19 अप्रैल को मानव शरीर में यकृत के महत्व को समझाने और यकृत रोगों के इलाज के प्रति लोगों को सजग बनाने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है। वर्ष 2020 में आयोजित विश्व यकृत दिवस का विषय ‘राइड्स न्यू वेव्स लीवर डायग्रोसिस, स्टेजींग एंड ट्रीटमेंट’ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के अनुसार, यकृत रोग भारत में मृत्यु के 10 वें सबसे सामान्य कारणों में से एक है। 1 अप्रैल - उड़ीसा दिवस (Orissa Day) 2 अप्रैल - विश्व आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस (World Autism Awareness Day) 4 अप्रैल - खान जागरूकता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for Mine Awareness) 5 अप्रैल - राष्ट्रीय समुद्री दिवस (National Maritime Day) 7 अप्रैल - विश्व स्वस्थ्य दिवस (World Health Day) 10 अप्रैल - विश्व होम्योपैथी दिवस (Wolrd Homeopathy Day) 11 अप्रैल - राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (National Safe Motherhood Day) 13 अप्रैल - जलियांवाला बाग नरसंहार दिवस (Jallianwallah Bagh Massacre Day) 14 अप्रैल - बी. आर. अम्बेडकर स्मरण दिवस (B.R. Ambedkar Remembrance Day) 17 अप्रैल - विश्व हीमोफीलिया दिवस (World Haemophilia Day) 17 अप्रैल - सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्मृति दिवस (Sarvapalli Radhakrishnan Memorial Day) और तात्या टोपे स्मृति दिवस (Tatya Tope Memorial Day) 18 अप्रैल - विश्व धरोहर दिवस (World Heritage Day) 19 अप्रैल - विश्व यकृत दिवस (World Liver Day)

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book