Demo-1
Uemo-2
Demo-2
Femo-2
18 अप्रैल को नासा ने घोषणा की कि वह 27 मई, 2020 को अंतरिक्ष यात्रियो की उड़ान को एलोन मस्क की स्पेस कंपनी ‘स्पेसएक्स’ का पहला क्रू लॉन्च करेगा। डेमो मिशन मानव रहित मिशन डेमो -1 भी कमर्शियल क्रू प्रोग्राम का एक हिस्सा था। अमेरिका लंबे समय से इसके लिए रूस पर निर्भर था। रूस ही उसके सारे ऐस्ट्रनॉट को सुयोज रॉकेट से 86 मिलियन डॉलर प्रति सीट के रेट से अंतरिक्ष में भेजता था। नासा ने कॉस्ट कटिंग को देखते हुए बोइंग और स्पेसएक्स कंपनी से कहा कि वह ऐसा रॉकेट और कैप्सूल तैयार करे, जिसमें अंतरिक्ष यात्री जा सकें। इसके लिए 8 बिलियन डॉलर की रकम इन कंपनियों को मिली। डेमो 2 मिशन के तहत रॉकेट का नाम फाल्कन – 9, 27 मई 2020 को रॉकेट लांच होगा। इसमें कैप्सूल होगा, जिसका नाम है ड्रैगन कैप्सूल। इसमें अंतरिक्ष यात्री जाएंगे। इंडिया का सबसे बेहतरीन रॉकेट जीएसएलवी एमके 3 उसकी तुलना में लगभग तीन गुना ज्यादा पे लोड ले जा सकता है।
Post your Comments