हम्पी कोनेरु
विश्वनाथन आनंद
भास्करन अधिबान
गीथा नारायण गोपाल
इस महामारी के बीच सिर्फ शतरंज ही एक ऐसा खेल है, जो घर में और ऑनलाइन खेला जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने चेस. कॉम के साथ मिलकर ‘ऑनलाइन नेशंस कप’ 5 से 10 मई तक ऑर्गेनाइज किया है। इसमें भारत, रूस, अमेरिका, चीन समेत 6 टीमें शामिल होंगी। इस टूर्नामेंट में भारत के लिए पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद खेलेंगे। वह 5 बार के वर्ल्ड चेस चैम्पियन हैं और कोरोना व उड़ान सेवाएं रद्द होने के कारण जर्मनी में फंसे हैं। इसकी इनामी राशि 180,000 डॉलर (करीब 1.38 करोड़ रुपए) है।
Post your Comments