इंफोसिस
विप्रो
एचसीएल
टीसीएस
भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस, इज़रायल का पहला पूर्ण डिजिटल बैंक लॉन्च करेगी। इसका इस्तेमाल डिजिटल बैंकिंग आपरेशंस प्लेटफार्म के रूप में किया जाएगा। यह TCS (BaNCS) के बैंक्स ग्लोबल बैंकिंग प्लेटफार्म से लैस होगा। इस डिजिटल बैंक का नामाकरण अभी नहीं हुआ है। लेकिन यह पिछले 40 वर्षों के दौरान इजरायल में बैंकिंग लाइसेंस पाने वाला पहला बैंक है। डिजिटल बैंक की शुरुआत 2021 में होगी। इस डिजिटल बैंक का कोई फिजिकल ब्रांच नहीं होगा & यह ऑनलाइन ही इजरायली नागरिकों को बैंक के तमाम काम में मदद करेगा। TCS BaNCS क्या है ? TCS BaNCS, एक कोर बैंकिंग सॉफ्टवेयर सुइट है, जिसे टीसीएस ने रिटेल बैंक्स के लिए तैयार किया है। यह यूनिवर्सल बैंकिंग, कोर बैंकिंग, पेमेंट्स, वेल्थ मैनेजमेंट, फॉरेक्स, मनी मार्केट्स, इंश्योरेंस, सिग्योरिटी प्रोसेसिंग, फाइनेंशियल इन्क्लूजन में काम आता है। अमेरिका सहित कई देश टीसीएस के इस सॉफ्टवेयर सुइट का इस्तेमाल करते हैं।
Post your Comments