संयुक्त अरब अमीरात
सऊदी अरब
कतर
ईराक
सऊदी अरब के किंग सलमान ने 26 अप्रैल 2020 को नाबालिगों के किसी भी गंभीर अपराध पर उन्हें अब सजा-ए-मौत नहीं देने का फरमान जारी किया है। इसके बदले में अब अपराधियों को जेल में कैद, जुर्माना या सामुदायिक सेवाएं जैसे ही दंड दिए जा सकेंगे। मानवाधिकार के खराब रिकॉर्ड को ठीक करने की कोशिश - दरअसल, किंग सलमान के बेटे और क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान सऊदी अरब को मानवाधिकार के खराब रिकॉर्ड को ठीक करना चाहते हैं। इसकी वजह है कि वह अपने देश में दुनियाभर से निवेश पाना चाहते हैं और निवेश तभी आ पाएगा, जब यहां माहौल ठीक होगा। अपने देश में कुछ घरेलू विरोध के बीच क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान वैश्विक स्तर पर सऊदी अरब की छवि में सुधार लाने की कोशिश की है।
Post your Comments