कदेल
सुरेश
थलप्पिल प्रदीप
टी. प्रदीप
आईआईटी मद्रास के प्रो. टी प्रदीप को यह सम्मान नैनो-प्रौद्योगिकी आधारित जल शोधन के रिसर्च के लिए दिया गया है। उन्होंने भारत में 2 पैसे प्रति लीटर की लागत से स्वच्छ पानी पहुंचाने में मदद की है। उनके इस कार्य से एक करोड़ से अधिक भारतीयों को लाभ हुआ है। वह हाल ही में पद्म श्री पुरस्कार के प्राप्तकर्ता भी हैं। क्या होता है निक्केई एशिया पुरस्कार ? उन्हें तीन क्षेत्रों में सालाना सम्मानित किया जाता है। आर्थिक और व्यावसायिक नवाचार (इनोवेशन), विज्ञान और प्रौद्योगिकी और संस्कृति और समुदाय। उन व्यक्तियों पर सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने इस क्षेत्र के सतत विकास और एशिया में बेहतर भविष्य के निर्माण में योगदान दिया है।
Post your Comments