केंद्रीय सूचना आयोग
केंद्रीय सतर्कता आयोग
लोकपाल
इनमें से कोई नहीं
जस्टिस त्रिपाठी मार्च 2019 को वह लोकपाल सदस्य के रूप में चुने गए। लोकपाल सदस्य बनने से पहले वे छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे। उम्र 62 साल थी, दिल्ली एम्स में उनका निधन हुआ। पिछले तीन दिनों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। इससे पहले उनकी बेटी और कुक भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जो अब ठीक हो चुके हैं। कोरोना पर सरकार ने क्या कहा ? सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं मिलता, तब तक वायरस के साथ जीना पड़ेगा हालांकि उन्होंने कहा कि सबसे बुरा दौर गुजर चुका है, लेकिन जब तक बीमारी पर पूरी तरह काबू नहीं पा लेते, तब तक हमें सतर्क रहते हुए गाइडलाइन माननी चाहिए। मास्क लगाना, बार-बार हाथ धोना, दो गज की दूरी रखना, ये ‘न्यू नॉर्मल’ हैं। लोकपाल अध्यक्ष : जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष (पीसी घोष)
Post your Comments